जीवन में कुछ शायरी तो
होनी ही चाहिए,
कुछ नग़में कुछ रोमांस तो
होनी ही चाहिए !!
जीवन कोई रेखा सीधी नहीं,
कुछ सर्दी कुछ गर्मी तो,
होनी ही चाहिए !!
उस राह का आख़िर,
मतलब क्या ??
जिसमें ना कोई जर्क मिले !!
उस जीवन का ही,
मतलब क्या ??
जिसमें ना कोई चाह मिले !!
इकतरफा या दोतरफा हो,
किसी के लिए दिल में,
चाहत तो होनी ही चाहिए !!
सर्वाधिकार अधीन है